प्रयागराज

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ज्वाला देवी के छात्र मो. शहबान ने जीता स्वर्ण पदक

प्रयागराज । प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइंस के छात्र मो. शहबान ने राज्य स्तरीय यूथ चैम्पियनशिप में हैमर थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी सरोज दुबे के अनुसार 25 से 27 दिसम्बर तक चौधरी चरण सिंह स्टेडियम मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय यूथ चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन किया गया। जिसमेंं ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स के छात्र मो. शहबान ने हैमर थ्रो प्रतियोगिता में 75.40 मीटर हैमर फेंक कर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुये स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इस गौरवमयी विजय के लिये विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार, प्रान्त संगठन मंत्री (काशी प्रान्त) डॉ राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह ने विजयी छात्र को विजेता बनने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके कोच विजय मौर्य एवं अजीत सिंह को भी उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button