मुस्लिम वोटों का सौदा नहीं कर पाएंगे दलाल -ओवैसी

ओवैसी ने अपने पूरे भाषण में मुस्लिम समाज में नेतृत्व विकास पर जोर दिया। बोले कि मुस्लिमों के साथ नाइंसाफी हो रही है, अगर उनका कोई नेता होता तो यह जुल्म न हो पाता।कानपुर में सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि दलाल किस्म के लोग अब मुस्लिम वोटों की सौदेबाजी नहीं कर पाएंगे। रविवार को चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश में 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। कहा कि क्षेत्रीय दलों से गठबंधन के रास्ते खुले हैं। छोटे सियासी दलों से भी बात की जाएगी। यह वक्त बताएगा कि कितने दलों से गठबंधन हो पाता है।ओवैसी ने विरोधी दलों को चेताते हुए कहा कि एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) ने पांच साल में प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत कर ली है। किसी दल का नाम लिए बगैर बोले कि इसका पता चुनाव में चलेगा। ओवैसी ने कहा कि जब नौ फीसदी यादव बिरादरी मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बना सकती है तो 19 फीसदी मुसलमान अपने समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना सकते? बात हिस्सेदारी की है। मुस्लिमों को सत्ता में हिस्सेदारी चाहिए। कथित सेक्युलर दल भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों के वोट हथियाते रहे हैं।
भाजपा ने नफरत फैलाई, कांग्रेस ने डराया – ओवैसी ने अपने पूरे भाषण में मुस्लिम समाज में नेतृत्व विकास पर जोर दिया। बोले कि मुस्लिमों के साथ नाइंसाफी हो रही है, अगर उनका कोई नेता होता तो यह जुल्म न हो पाता। यूपी की हर बिरादरी ने अपनी लीडरशिप विकसित कर ली है, सिवाय मुसलमानों के। भाजपा ने सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर नफरत फैलाई और कांग्रेस ने मुस्लिमों को भाजपा का डर दिखाया।
सीबीआई सिर्फ मुस्लिमों को डराने के लिए? – ओवैसी ने सबसे अधिक निशाना सपा मुखिया अखिलेश यादव पर साधा और कहा कि आजम खां जेल में हैं और अखिलेश बाहर हैं। आजम के खिलाफ सीबीआई जांच भी बैठा दी गई। क्या सीबीआई सिर्फ मुसलमानों को डराने के लिए है? अखिलेश को इतनी मोहलत भाजपा ने क्यों दी? मोदी जी बताएं कि अखिलेश से उनका रिश्ता क्या है? मुलायम मोदी को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद देते हैं। अब बताएं कि भाजपा की बी टीम कौन है? कहा कि वह जेल में बंद अतीक अहमद से मिलना चाहते थे, लेकिन मिलने नहीं दिया गया।