उन्नाव

मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज में जनपद स्तरीय मिशन शक्ति कार्यक्रम मेरी उड़ान, मैं भी छू लूं आसमान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं द्वारा मॉडल, चार्ट, बैनर के माध्यम से जागरूक किया ंगया। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करना है। उन्हें स्वावलंबी बनाकर सुरक्षित महसूस कराना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसए जय सिंह ने यह जानकारी देते हुए आगे कहा कि मिशन के अंतर्गत बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीआईओएस ने कहा महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वावलंबन के लिए शासन स्तर से अभियान और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लोगो को जागरूक करने में बेसिक शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एसआरजी डॉ रचना सिंह ने मुसर्रत फातिमा के सहयोग से शिक्षिकाओ द्वारा बनाए गए मॉडल व चार्ट आदि की प्रदर्शनी लगवाई। उच्च प्राथमिक विद्यालय मुल्लाहनगर की शिक्षिका अतिया रब्बी द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओ एवं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए मॉडल एवं चार्ट आदि की सभी ने प्रशंसा की। बीएसए व ब्लॉक सिकंदरपुर कर्ण की खण्ड शिक्षा अधिकारी मधुलिका वाजपेई ने सभी शिक्षिको को प्रमाणपत्र देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हुमा वसी, एसआरजी अखिलेश शुक्ल, सनोबर फ़ातिमा, वासुकीनाथ ओझा, सोनू सिंह सहित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रही।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button