प्रयागराज

मिशन शक्ति अभियान बालिकाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन एक संकल्प है-निदेशक उच्च शिक्षा

प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत राजनीति विज्ञान विभाग, मनोविज्ञान विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महिला प्रकोष्ठ के  संयुक्त तत्वावधान में परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मनोविज्ञानशाला से डॉ जोया परवीन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान औचक निरीक्षण पर महाविद्यालय पधारे निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमित भारद्वाज की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही। निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमित भारद्वाज ने मिशन शक्ति अभियान को बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा तथा स्वावलंबन का संकल्प बताते हुए कहा की आधुनिक और समृद्ध भारत की आधारशिला है बालिकाएं।
महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो सुनंदा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में आयोजित मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की आपने सराहना करते हुए महाविद्यालय परिवार तथा छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। अपने बीच अचानक निदेशक को पाकर छात्र छात्राएं अत्यंत ही हर्षित हुई और पठन-पाठन से संबंधित अपने विचार साझा भी किए। डॉक्टर जोया परवीन ने छात्र छात्राओं द्वारा पूछी गई तमाम तरह की समस्याओं का समुचित समाधान बताया। प्रश्न पूछने वाले छात्र-छात्राओं में मुख्य रूप से अमित मिश्रा, अभिनव तिवारी, संजना भारतीय, आभा वैश्य, सपना आदि रहे। ज्यादातर बच्चों की समस्याएं कॉन्फिडेंस लेवल के कम होने पढ़ाई में एकाग्रता ना होने पढ़ते समय ध्यान इधर-उधर भटकने तथा समाज में दूसरों की सफलताओं को देखकर के उठने वाले मानसिक अवसाद से संबंधित रहे। हमारी परामर्शदाता द्वारा छात्राओं से जुड़ी कुछ ऐसी समस्याओं जिन पर की चर्चा कार्यशाला के दौरान नहीं हो सकती थी एक अलग सत्र में उन छात्राओं से मिलकर के उनको उचित मार्गदर्शन दिया गया। आज के इस कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर नीतू सिंह तथा डॉ अनुभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत डॉ महेंद्र प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय प्रकाश द्वारा किया गया। इस परामर्श कार्यशाला में डॉ ओम प्रकाश, डॉ मंजू लता, डॉ हेमलता, डॉ अमित मिश्रा, डॉ शिवाकांत, डॉ भास्कर शुक्ल, डॉ ए के झा, डॉ स्मिता पाल, डॉ रफत अनीस आदि उपस्थित रहे। इस कार्यशाला की रूपरेखा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनंदा चतुर्वेदी द्वारा तैयार की गई थी और उनका इस बात पर बहुत जोर था कि छात्राओं को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु इस प्रकार की मनोवैज्ञानिक सलाह प्रदान की जाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button