उत्तर प्रदेश
मास्क नहीं लगाने पर 253 का चालान
अमेठी। एसपी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर इन दिनों चल रहे विशेष चेकिंग अभियान में हर रोज उल्लंघन करने वालों का चालान काटने के साथ ही उन पर जुर्माना किया जा रहा है। दिन भर चले अभियान में मास्क नहीं लगाने पर 253 लोगों का चालान करते हुए उन पर 59 हजार 100 रुपये का जुर्माना किया गया। अन्य गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 44 लोगों से 12 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया। यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 189 वाहनों का ई.चालान करते हुए एक लाख 89 हजार 200 रुपये का जुर्माना किया गया है। एसपी ने बताया कि चेङ्क्षकग अभियान प्रति दिन संचालित होता रहेगा।