मासूम के लापता होने पर दर्ज हुआ मुकदमा

उन्नाव। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से ढाई वर्षीय बच्चे की शुक्रवार को अपहरण होने की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव दबौली निवासी नान्हे राठौर ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका ढाई वर्षीय पुत्र यस घर के बाहर खेलते खेलते शुक्रवार की दोपहर से कही चला गया था, काफी खोज बीन के बाद बच्चे का कोई पता नही चला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला पंजीकृत कर खोज बीन शुरु कर दी है। परिजनों के अनुसार तालाब में जाल डलवाकर खोज बीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। यश तीन भाई बहनों में अकेला है बड़ी बहन मोनिका व दूसरी बहन मीनाक्षी माता ममता सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी राय सिंह ने बताया कि पिता द्वारा दी गयी तहरीर पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर खोज बीन की जा रही है। गांव के तालाब में बच्चे की खोज भी की गई, लेकिन खोज करने वालों को कोई सफलता नहीं मिली।