प्रयागराज

प्रयागराज मंडल में मनाया जा रहा उर्जा संरक्षण सप्ताह

प्रयागराज। भारतीय रेल द्वारा 07 से 14 दिसम्बर तक अंतरराष्ट्रीय उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज प्रयागराज मंडल के बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रयागराज जं पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
बिजली विभाग के शिवशंकर राय, सिद्धार्थ शर्मा, कुंवर उदय सिंह, मु. तौहीद आलम, अनूप कुमार पल, मनोज कुमार यादव तथा अभिषेक कुमार ने इस नुक्कड़ नाटक में ऊर्जा बचाओ, धरती बचाओ की थीम के माध्यम से लोगों को उर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इसके माध्यम से उपस्थित लोगो को किस प्रकार के आवश्यकता न होने पर बिजली के उपकरणों को बंद करके, ऊर्जा दक्ष बिजली के उपकरणों का प्रयोग कर के हम ऊर्जा की बचत के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते है। नाटक के माध्यम से सोलर पावर के बारे में भी सभी को बताया गया। इस अवसर पर मंडल के बिजली विभाग के वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजिनियर/सामान्य, स्टेशन निदेशक सहित बिजली विभाग सहित अन्य विभागों अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जिसके अंतर्गत मंडल के प्रमुख स्टेशनों चुनार मिर्जापुर प्रयागराज-छिवकी प्रयागराज, फतेहपुर आदि स्टेशनों पर सोलर पवार प्लांट लगवाए गए। जिससे प्रति वर्ष रिकार्ड हरित बिजली का उत्पादन हो रहा है तथा रेल राजस्व में भी करोड़ों की बचत हो रही है। मंडल के समपारों को भी सौर उर्जा से प्रकाशित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एलएचबी रेक वाली गाडि़यों में पावर कर को हटाकर एचओजी (हेड ऑन जनरेशन) के माध्यम से अर्थात सीधे गाडि़यों के इंजन से बिजली कोचों में प्रदान किया जाता है। इससे वायु प्रदुषण भी कम होता है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज मंडल के रेल आवासों से परम्परागत लाइट फिटिंग हटाकर एलईडी फिटिंग्स लगाई गई है। साथ ही उर्जा संरक्षण हेतु फाइव स्टार रेटेड इन्वर्टर टाइप एयर कंडीशन मंडल के अंतर्गत रनिंग रूम में लगाये गए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button