प्रयागराज

पुलिस ने मासूम बच्ची के हत्यारे को किया गिरफ्तार

प्रयागराज । मऊआइमा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बच्ची की हत्या का खुलासा करते हुए पड़ोसी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया। हत्या की वजह बच्चों का विवाद सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मऊआइमा के बेनीपुर गांव निवासी बच्चा लाल मुशहर है। पूछताछ के दौरान बच्चा लाल ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर आए दिन विवाद होता था। जिससे वह परेशान हो चुका था। 30 नवम्बर की शाम जब आरती खेलने के लिए उसके दरवाजे पर पहुंची तो उसने बच्ची का मुंह दबाकर उठा ले गया। जिसके बाद उसकी हत्या कर लाश को फेंककर परिवार संग भाग गया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि पांच दिसम्बर को एक बच्ची का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त गांव की ही एक बच्ची के रूप में हुई है। उसके परिजनों ने पड़ोसी बच्चालाल पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button