अपराध
शराब के लिये पैसे न देने पर की पत्नी के साथ मारपीट

किशनी,गांव ढढौंस निवासी सुरेखा पत्नी बीरेन्द्र बाथम ने तहरीर दी कि रविवार को उनके पति शराब पी कर घर पर आये और मजदूरी के रखे पैसे शराब के लिये मांगने लगे। उनके इनकार करने पर पति ने उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की। जब उनके बेटे तथादेवर ने बचाने का प्रयास किया तो पति ने उनके साथ भी मारपीट की।