पंचायत भवन में आयोजित की गई खुली बैठक
उन्नाव । खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज के निर्देशानुसार शुक्रवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत ततियापुर स्थित पंचायत भवन में गांव सभा की खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में अगले वित्तीय वर्ष में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। शासन के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी सरोज द्वारा सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को गांव सभा की खुली बैठक आयोजित कर वित्तीय वर्ष 2021-20 में प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित कराने और कार्य योजना कंप्यूटर पर फीड कराने का निर्देश दिया जा चुका है। इसी कड़ी में आज क्षेत्र की ग्राम पंचायत ततियापुर में ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में अगले वित्तीय वर्ष में राज्य वित्त आयोग 14 वां तथा 15 वां वित्त आयोग से प्राप्त होने वाले धन के अनुरूप करीब 20 लाख रुपए के विकास कार्य प्रस्तावित किए गए। इसके अलावा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से भी कराए जाने वाले कार्य प्रस्तावित किए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रधान मनीराम तथा संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी ज्योत्सना त्रिपाठी ने किया।