प्रयागराज
नीलगायों के समूह की चपेट में आने से दो किसानों की गई जान

प्रयागराज । थरवई थाना क्षेत्र के गारापुर स्थित सिकन्दरा मार्ग पर शुक्रवार दोपहर नीलगायों के समूह की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
बहरिया थाना क्षेत्र के अभईपुर निवासी सत्यनारायण (52) खेती कर चार बेटों का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार सुबह अपने समधी जगदेव यादव (50) के साथ मोटरसाइकिल से सहसो के लिए जा रहा था। रास्ते में थरवई के गारापुर गांव के समीप सिकन्दरा मार्ग पर अचानक नील गायों की चपेट में मोटरसाइकिल आ गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार सत्यनारायण और जगदेव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर, परिवार के सदस्यों को सूचना दी। खबर मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बहरिया थाना क्षेत्र के अभईपुर निवासी सत्यनारायण (52) खेती कर चार बेटों का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार सुबह अपने समधी जगदेव यादव (50) के साथ मोटरसाइकिल से सहसो के लिए जा रहा था। रास्ते में थरवई के गारापुर गांव के समीप सिकन्दरा मार्ग पर अचानक नील गायों की चपेट में मोटरसाइकिल आ गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार सत्यनारायण और जगदेव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर, परिवार के सदस्यों को सूचना दी। खबर मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।