देखे आज भी इंसानियत जिन्दा है, पुलिस के जवान ने प्यासे कुत्ते को पानी पिलाया

वाराणसी: कहते हैं कि हर शख्स के भीतर इंसानियत होती है, बस उसे अपने जीवनशैली में उतारने की जरूरत होती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद हर कोई वाहवाही के पुल बांधने में पीछे नहीं हट रहा है. एक तस्वीर कुछ ही दिनों में लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन गई. फोटो की खासियत सिर्फ इतनी है कि एक पुलिस वाले ने प्यासे कुत्ते को हैंडपंप के जरिए पानी पिलाया.
लोगों को यह तस्वीर बेहद ही भावुक और इंसानियत भरी नजर आ रही है. तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि एक प्यासा कुत्ता जो कि पुलिस के इर्द-गिर्द घूम रहा होता है, लेकिन पानी पीने के लिए परेशान होने पर पुलिसवाले ने उसे हैंडपंप चलाकर उसे पानी पिलाया. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर यूपी के बनारस जिले की है.
. एक यूजर ने लिखा, ‘जहां का पत्थर भी पारस है ऐसा यह शहर बनारस है! हर हर महादेव! किसी भी रूप में महादेव कब किसकी परीक्षा ले-लें कुछ पता नहीं!’