प्रयागराज

ज्वाला देवी के छात्रों ने प्रतियोगिताओं में लहराया परचम

प्रयागराज। प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, सिविल लाइंस के छात्रों ने केपी ट्रस्ट द्वारा काली प्रसाद की जयन्ती पर आयोजित निबन्ध, वाद-विवाद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है।
यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी सरोज दूबे ने देते हुए बताया कि उक्त आयोजन आज किया गया। जिसमें महानगर के 14 प्रतिष्ठित विद्यालयोें से लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ज्वाला देवा सिविल लाइन्स के छात्रों ने अपनी मेधा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कृत होने वाले छात्रों में मृदुल बाजपेयी निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, अंकुर सिंह निबंध लेखन प्रतियोगिता में तृतीय, अरिमर्दन दुबे वाद विवाद प्रतियोगिता में तृतीय तथा सर्वेश मिश्र को वाद विवाद प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह पुरस्कार स्वरुप प्राप्त हुआ। अरिमर्दन दुबे को रु 1000 की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्राप्त हुई। इस अवसर पर काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार एवं आचार्य परिवार ने सम्मानित होने वाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button