प्रयागराज

जनता गुंडे माफियाओं को फिर से नहीं आने देगी : सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज। गुंडे माफियाओं के माध्यम से भाजपा को हराना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता गुंडे माफियाओं को फिर से प्रदेश में नहीं आने देगी। इसलिए अखिलेश जी आपके जो सपने थे, मैंने पहले दफे ही कहा था कि मुंगेरीलाल के सपने हैं, सपने ही रह जाएंगे।
यह बातें अपने राजापुर आवास पर मंगलवार को प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के बयान से दो बातें साफ हो गई हैं। एक तो जो टिकट उनका है, उन्होंने माफिया और गुंडों को दिया है। जब वह कहते हैं भाजपा को हराने के लिए दिया है, कोई समीकरण नहीं है, उससे बात साफ हो जाती है। उन्होंने खुद माना है, कबूल कर रहे हैं कि गुंडों- माफियाओं को टिकट दिया है। भाजपा को हराना है, यह साफ हो रहा है। अखिलेश का पहले तो टिकट वितरण से, और अब दूसरे बयान से यह साफ हो गया है कि वो टिकट भाजपा को हराने के लिए गुंडे-माफियाओं तक को देना चाहते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button