उन्नाव

जगदंबा को नही प्रदूषण का भय, दमघोटू हुआ फैक्ट्रियों का धंुआ

उन्नाव । मौसम की ठंड से जहां वातावरण में धुंध बढ गई है दूसरी तरफ औद्योगिक इकाईयों की मनमानी थमने का नाम नही ले रही है। स्थानीय प्रशासन की सुस्ती के चलते इन दिनों दिन में ही एक फैक्ट्री से जहरीला काला धुंआ टीन सेड से बाहर निकला जाता है। इससे इन औद्योगिक इकाईयों को तो मोटा मुनाफा होता है लेकिन इसका खामियाजा वहां की आबादी में निवास करने वाले बुजुर्ग और मासूम नौनिहालों को उठाना पडता है। हवा में घुलता यह जहर लोगो की सांसों में हवा के माध्यम से सीधे प्रवेश कर रहा है। इस व्यवस्था में लगे जिम्मेदार भी इस समस्या को कोई बडी समस्या नही मानते। कहने को तो कई बार इन औद्योगिक इकाईयों में छापेमारी भी होती है लेकिन बाद में कार्यवाही की हकीकत किसी दिवा स्वप्न से कम नही लगती।

यह नजारा कोई एक दिन का नही है स्थानीय लोगो को इस समस्या से होकर रोज गुजरना पडता है। बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र दही थाना में स्थित जय जगदंबा औद्योगिक इकाई जिसमें लोहा सहित अन्य धातुआंें को गलाने का काम किया जाता है। वहां पर इन दिनों खुलेआम जहरीला काला धुंआ बाहर के वातावरण में उत्सर्जित किया जाता है। जिससे आस पास रहने वाले लोगो को सांस की समस्या से लगाकर विभिन्न प्रकार के रोगो से जूझना पडता है। अनेक संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहा है। उक्त फैक्ट्री को प्रदूषण कम करने के लिए पूर्व में भी उपयुक्त संयंत्र लगाने सहित कई बार नोटिस दी गई। लेकिन न तो फैक्ट्री पर ही कोई कार्यवाही निधार्रित की गई न ही प्रदूषण की रोकथाम के लिए संबन्धित विभाग द्वारा कोई ठोस कदम उठाये गए बतादे कहीं ना कहीं दबी जुबान में लापरवाही करने के बाद फैक्ट्री मालिक पैसों का नुकसान और लोगों के बेरोजगार होने का हवाला देते नजर आते हैं। और संबंधित अधिकारी को मैनेज करने का प्रयास भी करते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button