main slideuncategrizedदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य
गायक उस्ताद इकबाल अहमद खान का निधन – मनीष सिसोदिया

दिल्ली संगीत घराने से जुड़े गायक उस्ताद इकबाल अहमद खान का निधन हो गया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को य यह जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए गायक की एक तस्वीर भी पोस्ट की। सिसोदिया ने ट्वीट में कहा, ” दिल्ली घराने के खलीफा उस्ताद इकबाल अहमद खान अब हमारे बीच नहीं रहे। दिल्ली के समृद्ध संगीत इतिहास के ज्ञाता और एक नेकदिल गुरु की कोई तुलना ही नहीं है। वह सभी को बहुत याद आएंगे। उनके शिष्यों और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”