प्रयागराज

खिलाडि़यों को प्रदान की क्रिकेट किट

प्रयागराज । दिल्ली लिटिल क्रिकेट लीग (डीएलसीएल) की ओर से खेलगांव पब्लिक स्कूल में सोमवार को विंटर स्पांसरशिप क्रिकेट ट्रायल हुआ। इसमें चयनित क्रिकेटरों को क्रिकेट किट प्रदान की गई।
लीग के चेयरमैन गणेश दत्त ने बताया कि चयनकर्ता मनीष सिंह एवं दीपक कुमार द्वारा अभिनव सिंह, अरमान यादव, नवीन कुमार यादव, यश गुप्ता, आदित्य नारायण, अमन, अंकधर दुबे, मसीहुज्जमा अंसारी, अभिषेक सिंह एवं कृष्णा देव को विंटर स्पॉन्सर्शिप के लिए चुना गया। इन्हें आगे भी क्रिकेट का सामान दिया जायेगा। डीएलसीएल ने यूपी के अलावा बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान समेत अन्य राज्यों के सैकड़ों खिलाडि़यों को स्पांसरशिप दिया है। ट्रॉयल के लिए डब्लूडब्लूडब्लू.डीएलसीएल.आईएन पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button