उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोविड-19 ने ली 39 और जानें, संक्रमण के 3260 नये मामले सामने आये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 3260 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गयी। राज्य में इस वायरस से अब तक 1426 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने प्रेस कांफ्रेंस में अब तक कुल 1446 लोगों के मरने की बात कही थी। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा आठ मौतें कानपुर नगर में हुई हैं। इसके अलावा बलिया में छह, अयोध्या, बरेली और गोरखपुर में तीनकृतीन, वाराणसी, सुलतानपुर और झांसी में दोकृदो, बागपत, बस्ती, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, जालौन, जौनपुर, लखनऊ, मेरठ और प्रयागराज में एककृएक मरीज की मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 3260 नये मामले भी सामने आये हैं। लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 449 नये मरीजों के बारे में पता लगा है। इसके अलावा कानपुर नगर में 202, वाराणसी में 145, बलिया में 128, गौतमबुद्धनगर में 110, गोरखपुर में 107 और मुरादाबाद में 103 लोग कोविडकृ19 से संक्रमित मिले हैं। राज्य में इस वक्त 23921 कोविडकृ19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि कुल 41641 रोगी पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button