main slideब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

कोरोना के चलते हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित

हरिद्वार हरिद्वार जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाला गंगा स्नान पर्व स्थगित कर दिया है। इस पर्व पर हर साल देश के विभिन्न भागों से यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं तथा गंगा नदी में स्नान करते हैं। सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से जनसमुदाय को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोकने के लिए इस बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित किया गया है। जिला प्रशासन का मानना है कि वर्तमान में विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए ऐसा करना जरूरी है। वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हरिद्धार में 30 नवंबर को होने वाला कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम 1897 व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button