प्रयागराज

कोरोना काल में चिकित्सकों के कार्य धरती पर भगवान के समान: आशीष गुप्ता

प्रयागराज । कोरोना काल में चिकित्सकों ने यह कहावत सिद्ध कर दिया की डाक्टर धरती पर भगवान के समान होते है। वे अपने परिवार के लोगों की जीवन की परवाह किए वगैर देश के नागरिकों को बचाने के लिए सेवा में लगे रहे। उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में अंतश फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने कही।
उन्होंने चिकित्सों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जब अमेरिका चीन फ्रांस जैसे बड़े देश कोरोना की तीसरी चौथी लहर के कहर का सामना कर रहे हैं, इसके विपरीत भारत काफी हद तक सुरक्षित है जिसका प्रमुख कारण वैक्सीनेशन है। हमारे डॉक्टरों ने लोगों में जागरूकता लाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। जिसका परिणाम है कि हम सब सुरक्षित हैं और देश का सामान्य जीवन पटरी पर आ गया है। श्री गुप्ता कहा कि वैक्सीनेशन में हिस्सा लेने वाले सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया तथा विपिन मित्तल, अमिताभ गौड़, सचिन दुबे ने सभी चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले डॉक्टरों का नाम डॉ नानक सरन, डॉ तीरथ लाल, डॉ लीना सिंह, डॉ अभिदा श्रीवास्तव, डॉ अनिल कुमार, डॉ श्रेया मिश्र, डॉ श्रवण कुमार, डॉ विभव सहाय, डॉ निसद आरा, डॉ कनिका श्रीवास्तव।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नानक शरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ सतेंद्र राय, डॉ आर एस ठाकुर, डॉ अनुपम द्विवेदी, डॉ आर के श्रीवास्तव , डॉ जे के सोनकर उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button