main slideउत्तर प्रदेश
ऑफिस में जींस-टीशर्ट या स्मोकिंग करने पर पड़ेगा जुर्माना: DM का फरमान
संभल (यूपी). यहां के डीएम ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए सरकारी ऑफिसों में जींस, टीशर्ट, गुटखा और स्मोकिंग पर बैन लगा दिया है। नियम को तोड़ने वाले पर 500 रुपए जुर्माना भी वसूला जाएगा।क्यों लिया गया फैसला…
सरकारी ऑफिसों में गुटखा, पान व तंबाकू का सेवन करने वाले कई अधिकारी-कर्मचारी हैं। ऑफिस में बैठकर ऐसे नौकरशाह जनता की समस्याओं और विभागीय कामकाज पर कम बल्कि धूम्रपान करने में ज्यादा रुचि लेते देखे जाते रहे हैं। इतना ही नहीं, ऑफिसों में ही सिगरेट भी पीते हैं। दूसरी तरफ नौकरशाह होने के बावजूद ऐसे कपड़े पहनकर ऑफिस की कुर्सियों पर बैठते हैं, जो शायद ठीक नहीं होते। दफ्तरों में टीशर्ट और जींस पहनकर आते हैं। नौकरशाहों की ऐसी गतिविधियों से समाज में ठीक संदेश नहीं जा रहा।
वसूले जाएंगे 500 रुपए
इस जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। डीएम एनकेएस चौहान ने स्पष्ट किया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी दफ्तर में गुटखा, पान, तंबाकू का सेवन नहीं करेगा और न ही सिगरेट पीएगा। दफ्तर में टीशर्ट और जींस पहनकर आने पर भी पाबंदी रहेगी। डीएम ने कहा कि आदेश का हर हाल में पालन किया जाएगा। उल्लंघन करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर 500 रुपए का जुर्माना डालने की कार्रवाई की जाएगी।
बहुत सी बातों को ध्यान में रखकर जारी किया गया फरमान
डीएम ने कहा, ”सरकारी ऑफिसों में धूम्रपान न करने और टीशर्ट-जींस पहनकर नहीं आने का आदेश लागू हो चुका है। अगर उल्लंघन किया तो कर्मचारी के साथ-साथ संबंधित अफसर पर भी जुर्माना डाला जाएगा। बहुत सी बातोंं को ध्यान में रखते हुए यह फरमान जारी किया गया है।