एक्सीड कोचिंग में निःशुल्क पढ़ें और सोसायटी में पढ़ाएं
प्रयागराज। जो स्टूडेंट एक दिवसीय परीक्षा जैसे एसएससी, बैंक, आरआरबी, पुलिस, एसआई इत्यादि की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन फीस देने में असमर्थ है। वो स्टूडेंट एक्सीड कोचिंग में निःशुल्क सभी क्लास (मैथ, रिजनिंग, अंग्रेजी, जीएस और अन्य) कर सकते हैं। अन्य विद्यार्थियों की भांति उसे सम्पूर्ण सुविधा और अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी।
उक्त जानकारी एक्सीड सोसाइटी, प्रयागराज के अध्यक्ष एवं शिक्षक समाजसेवी कुलदीप मिश्रा ने देते हुए बताया कि इसके लिए उस विद्यार्थी को एक्सीड सोसायटी के साथ जुड़ कर गरीब और असहाय परिवर्तन के छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाना होगा। वह अपनी योग्यतानुसार केजी से 5 तक के बच्चों को या 1 से 8 तक के बच्चों को हिन्दी या इंग्लिश मीडियम जिसे चाहे पढ़ा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें उस विद्यार्थी को कुछ भी खर्च नहीं करना है। सभी व्यवस्था एक्सीड सोसायटी करेगी। उसे सिर्फ और सिर्फ पढ़ाना होगा। मतलब साफ है “ज्ञान के बदले ज्ञान”। कुलदीप मिश्रा ने कहा कि एक्सीड सोसायटी ने एक-एक बच्चे को “शिक्षा का अधिकार” देने का निर्णय लिया है। आप भी इस मुहीम का हिस्सा बने, ”ज्ञान लें और ज्ञान दें”। अंत में उन्होंने कहा कि यदि किसी को परेशानी हो तो सीधे हमारे मोबाइल नंबर 9415032994 पर सम्पर्क कर सकते हैं।