प्रयागराज

उप्र अध्यक्ष प्रभाशंकर एवं मुख्य महासचिव मधुसूदन ने ली शपथ

प्रयागराज । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उप्र इकाई का 21वां प्रांतीय अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में धूमधाम से हुआ, जिसमें 14 पत्रकारों को पत्रकार विभूति सम्मान से अलंकृत किया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ली।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग के चेयरमैन प्रो. डॉ. गिरीश चंद्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि उप्र बार काउंसिल के सदस्य देवेंद्र मिश्र नगरहा, पूर्व विधायक कलेक्टर पांडेय, बाल कल्याण समिति प्रयागराज के चेयरमैन अखिलेश मिश्रा, नई दिल्ली में सेवा दे चुके वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ झा, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय, अनुशासन एवं जांच प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी जगदम्बा प्रसाद शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू चौबे उपस्थित रहे।
प्रयागराज के मेजारोड चौराहे स्थित श्यामकली इंटर कॉलेज में आयोजित इस भव्य समारोह में दूर-दराज से आए सैकड़ों पत्रकारों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, अमेठी, कौशाम्बी, मिर्जापुर आदि जनपदों के पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार शुक्ला ने तथा अतिथियों का स्वागत नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा ने किया।
इस अवसर पर संगठन की ओर से मुनेश्वर मिश्र, डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय, जगदम्बा प्रसाद शुक्ला, पवनेश कुमार, मधुसूदन सिंह, डॉ. सदानंद मिश्र, ओंकार नाथ सिंह, मोहम्मद कलीम खान, अमरनाथ झा, अखिलेश मिश्रा, कमल नारायण शुक्ला उर्फ घंटी शुक्ला, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, कमलेश सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, हौसला प्रसाद पटेल सहित कई पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह, अभिनंदन पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अधिवेशन में घोषणा की गई कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन 19 दिसम्बर को बलिया के सनबीम विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ इकाई का प्रांतीय सम्मेलन 26 दिसम्बर को सिर मेरी में आयोजित होगा। विभिन्न प्रांतीय मंडलीय जिला और तहसील इकाइयों के पुनर्गठन के पश्चात सभी का शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह शीघ्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button