प्रयागराज

अमृत महोत्सव पर माधव ज्ञान केन्द्र ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

प्रयागराज । आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ‘‘अमृत महोत्सव‘‘ में माधव ज्ञान केन्द्र इण्टरमीडिएट कालेज नैनी से तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ हुआ। जिसमें विद्यालय के लगभग 1000 छात्र-छात्राएं शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक गण तथा समाज के लोग शामिल हुए।
उक्त तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से निकलकर काटन मिल, शनि मन्दिर, जीत लाल चौराहा, पीएसी परेड ग्राउण्ड, सब्जी मण्डी तथा शंकर ढाल होते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विन्ध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में मधु द्विवेदी ने ‘रानी लक्ष्मीबाई‘, सौम्या शुक्ला ने ‘रानी चेन्नमा‘, प्रज्ञा ने ‘भारत माता‘, पायल सिंह ने ‘रानी अवन्तीबाई‘, पूर्णिमा तिवारी ने ‘रानी झल्कारी बाई‘, अनन्या ने ‘लक्ष्मी बाई‘, रचित संत ने ‘महाराणा प्रताप‘, अभिजीत ने ‘चन्द्रशेखर आजाद‘, अनिकेत साहू ने ‘भगत सिंह‘, आयुश श्रीवास ने ‘राजगुरू‘, श्लोक साहू ने ‘सुभाष चन्द्र बोस‘, आदर्श दूबे ने ‘महात्मा गांधी‘, अविनाश पटेल ने ‘छत्रपति शिवाजी‘ तथा अनमोल ने ‘सेनापति‘ का किरदार निभाया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यमुनापार के जिला प्रचारक प्रभात, विजय प्रताप सिंह सह भाग संघचालक नैनी भाग, घनश्याम मिश्र, बब्लू शुक्ल, दिनेश सिंह तथा दिलीप जायसवाल सभासद आदि गणमान्य अतिथि यात्रा के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम प्रमुख विद्यालय के शिक्षक विभूति नारायण सिंह के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा का संचालन हुआ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button