अखिल भारतीय अतंर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप मे जीता रजत पदक
प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत महीप कुमार का चयन मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता 2021-22 के लिए हो गया है। उन्होंने चेन्नई में आयोजित अखिल भारतीय अंतर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता था।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता 15 से 17 दिसम्बर को चेन्नई में आयोजित हुई थी। महिप कुमार की इस उपलब्धि पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष शरद मेहता एवं महासचिव नितिन गर्ग ने इनको बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ये इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी प्रकार उपलब्धि अर्जित करते रहेंगे।
उत्तर मध्य रेलवे के कोच जीतेंद्र सिंह ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और आगामी स्पर्धाओं के लिए इनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि महीप एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और इन्होंने पिछले वर्ष 2020 में भी कांस्य पदक जीता था। इसके अतिरिक्त महीप पॉवर लिफ्टिंग में भी रिकॉर्ड प्रदर्शनों के साथ कई पदक प्राप्त कर चुके हैं।