विधानसभा के सामने शहीद मंगल पाण्डे की मूर्ति लगवाने की मांग
लखनऊ। राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इतिहासकार अमरेश मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि अमर शहीद मंगल पाण्डे की प्रतिमा लखनऊ में विधानसभा के सामने लगाई जाए। इससे दुनिया भर में भी उनके बलिदान से युवा पीढ़ी परिचित होगी। यह ब्राह्मण समाज के लिए भी गर्व की बात होगी। अमरेश मिश्र ने सपा, बसपा व कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब वर्ष 2018 में उन्होंने मंगल पाण्डे सेना के बैनर तले विधानसभा पर मूर्ति लगाने की कोशिश की तो किसी भी सियासी दल ने उनकी इस मुहिम में मदद नहीं की। अब सपा नेता जिलों में उनकी मूर्ति लगाने की मांग कर दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वह 8 अप्रैल 2021 को मंगल पाण्डे की 154वें शहीद दिवस पर उत्तर-प्रदेश विधानसभा के सामने उनकी प्रतिमा लगाने का समर्थन करें और मार्च 2021 से निकलने वाली मंगल पांडे जन-जागरण यात्रा में शामिल हों।