लखनऊ. यहां के काकोरी इलाके में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान ये हादसा हुआ।
- स्थानीय निवासी रंजना ने बताया कि काकोरी के सन्यासी बाग के पास ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक (एचआर 69 बी 5575) डीसीएम (यूपी 24एच 6802) से टकरा गया।
- डीसीएम हरदोई रोड होते हुए बरात लेकर बदायूं से आजमगढ़ जा रहा था। डीसीएम में करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे।
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 लोगों की मौके पर, जबकि बाकी 3 की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
- डीसीएम हरदोई रोड होते हुए बरात लेकर बदायूं से आजमगढ़ जा रहा था। डीसीएम में करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे।
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 लोगों की मौके पर, जबकि बाकी 3 की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
– वहीं, रामभजन ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
– हादसे में बदायूं निवासी चंद्रपाल, कपूर, महावीर, मनोज और पप्पू की मौत हुई है।
– हादसे में बदायूं निवासी चंद्रपाल, कपूर, महावीर, मनोज और पप्पू की मौत हुई है।
- काकोरी पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।