main slideउत्तर प्रदेश
बीजेपी के CM कैंडिडेट काे लेकर हो सकती है चर्चा, भागवत से मिलने पहुंचे ओम माथुर-केशव मौर्या
लखनऊ.आरएसएस चीफ मोहन भागवत से सोमवार को बीजेपी यूपी इंचार्ज ओम माथुर, बीजेपी यूपी चीफ केशव प्रसाद मौर्या, मेयर दिनेश शर्मा निराला नगर के सरस्वती कुंज में मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में यूपी में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर भी बात हो सकती है। बता दें, भागवत अपने पांच दिवसीय दौरे पर राजधानी में हैं।
मन टटोल रहे हैं भागवत
– जानकारी के मुताबिक, इस दौरे में भागवत जहां आरएसएस के स्वयंसेवकों से मिल रहे हैं, वहीं संघ से जुड़े संगठनों के लोगों की आने वाले चुनाव को लेकर राय भी ले रहे हैं।
– दरअसल, बीजेपी के लिए यूपी में सीएम चेहरा अनाउंस करना इसलिए भी जरूरी हो गया है, क्योंकि बसपा, सपा और कांग्रेस ने सीएम के चेहरे लगभग तय कर दिए हैं।
– सीएम कैंडिडेट का नाम न घोषित करने से डर इस बात का भी है कि बीजेपी का हाल वैसा ही न हो जाए, जैसा बिहार में हुआ था।
– सीएम कैंडिडेट का नाम न घोषित करने से डर इस बात का भी है कि बीजेपी का हाल वैसा ही न हो जाए, जैसा बिहार में हुआ था।
रविवार को ओम माथुर ने बीजेपी नेताओं के साथ की थी मीटिंग, ये हुए थे फैसले
– 4 घंटे तक चली मीटिंग में ये फैसला हुआ था कि हर बूथ के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी बांटी जाएगी।
– हर बूथ पर 10 कार्यकर्ता लगाए जाएंगे। यूपी में बीजेपी की 4 परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी।
– यात्रा के दौरान केंद्र की योजनाओं का प्रचार होगा। यह कार्यक्रम 4 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगा।
– 10 से 30 सितंबर तक बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।
– इसके लिए 1 सितंबर से 10 सितंबर तक अभियान चलेगा।
– हर बूथ पर 10 कार्यकर्ता लगाए जाएंगे। यूपी में बीजेपी की 4 परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी।
– यात्रा के दौरान केंद्र की योजनाओं का प्रचार होगा। यह कार्यक्रम 4 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगा।
– 10 से 30 सितंबर तक बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।
– इसके लिए 1 सितंबर से 10 सितंबर तक अभियान चलेगा।
– बैठक में आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं से मुलाकात और संघ के कामकाज व चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी।
– इसमें मुख्य शिक्षक, शाखा कार्यवाह, महानगर कार्यवाह, विस्तारक और प्रचारक शामिल थे।
– इसमें मुख्य शिक्षक, शाखा कार्यवाह, महानगर कार्यवाह, विस्तारक और प्रचारक शामिल थे।
– बता दें, इसके पहले भागवत आगरा और कानपुर का दौरा कर चुके हैं।