प्रयागराज

डीजे से दबकर युवक की मौत

प्रयागराज । फूलपुर थाना क्षेत्र के देवली गांव में शनिवार भोर में द्वारचार के दौरान डीजे के पास डांस रहे युवक की दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
फूलपुर के पूरे विक्रम शाह गांव निवासी कृष्ण कुमार विन्द 25 वर्ष पुत्र भानु प्रताप विन्द खेती कर परिवार का सहयोग करता था। उसकी पांच माह पहले पुनीता देवी के साथ शादी हुई थी। शुक्रवार की रात वह अपने परिचित की शादी में शामिल होने के लिए देवली गांव गया। जहां द्वारचार के दौरान डीजे के पीछे दोस्तों के साथ डांस करने लगा। इसी दौरान वह अचानक डीजे के पिछले पहिए की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान कृष्ण कुमार की शनिवार सुबह मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button