उत्तर प्रदेशखेल
जानें क्या है खास वजह, काशी टूर पर ‘कैप्टन कूल’
वाराणसी.इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ‘कैप्टेन कूल’ रांची से रविवार को दो दिवसीय टूर पर वाराणसी पहुंचे। यहां वह नदेसर स्थित एक होटल में आराम करने के बाद महमूरगंज स्थित स्पोर्ट फिट जिम का जायजा लेने पहुंचे। धोनी का इंतजार उनके फैन घंटों से कर रहे थे। उनके कार से उतरते ही धोनी-धोनी के नारे लगने लगे। सोमवार को डीपीएस स्कूल में बच्चों को देंगे क्रिकेट का टिप्स…
-जानकारी के अनुसार, धोनी सोमवार को दोपहर में डीपीएस स्कूल में बच्चों से मिलकर उन्हें क्रिकेट का टिप्स भी देंगे।
-उनके दौरे को आयोजक कॉन्फिडेंशियल रख रहे हैं।
-सुरक्षा के मद्देनजर जिम के अंदर मोबाइल और कैमरा बैन कर दिया गया था।
-जिम के फ्रेंचाइजी विनय मित्तल के मुताबित, धोनी का पर्सनल विजिट है।
-धोनी राजेंद्र प्रसाद गंगा आरती में भी शामिल होंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकने जाएंगे।
शनिवार को पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भी आए थे काशी
-बताते चलें कि इससे पहले शनिवार को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण परिवार के साथ भी वाराणसी पहुंचे थे।
-उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
-लक्ष्मण सबसे पहले मां विशालाक्षी मंदिर पहुंचे और मां का दर्शन-पूजन किया।
-लक्ष्मण ने कहा, ‘मुझे जब भी मौका मिलता है मैं बाबा विश्वनाथ के दर्शन को जरूर आता हूं।’
-‘जब-जब मौके अवसर मिलता रहेगा मैं बाबा दरबार में शीश नवाते आता रहूंगा।’
-लक्ष्मण के साथ उनकी पत्नी सैलजा बेटा सर्वजीत बेटी अचिंत्या और उनके ससुर साथ थे।