खेलप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

ओलंपिक खेलों की भव्यता पर पड़ेगा असर; आमने-सामने नाटो देश और रूस;

नई दिल्‍ली। यूक्रेन और रूस के तनातनी के बीच बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक पर भी राजनीति शुरू हो गई है। अमेरिका समेत पश्चिम के कई मुल्‍क बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्‍कार कर रहे हैं। इस विरोध के बीच पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्‍ताह बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। अमेरिका और पश्चिम मुल्‍क ने शुरू से ही आयोजन का विरोध कर रहे है। चीन में शीतकालीन ओलंपिक पर सियासत शुरू हो गई है। यूक्रेन और रूस के बीच शुरू हुई जंग का असर शीतकालीन ओलंपिक पर पड़ेगा। इसके क्‍या दूरगामी परिणाम होंगे।

दिव्यांका त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी; हुईं कास्टिंग काउच का शिकार;

ओलंपिक खेलों की भव्यता पर पड़ेगा असर

अमेरिका के इस बहिष्‍कार के ऐलान से उसके खिलाड़‍ियों के खेलों में हिस्‍सा लेने पर रोक नहीं लगेगी। अमेरिका वर्ष 2028 में लास एंजिलिस में ओलंपिक का आयोजन करने जा रहा है। इस ऐलान के बाद अब सवाल उठने लगा है कि चीन कैसे अमेरिका को जवाब देगा। चीन का दावा है कि वह खेल के राजनीतिकरण का विरोध करता है, लेकिन वह खुद भी अमेरिकी खेल संघों को दंडित कर चुका है।

यूक्रेन सीमा पर एक लाख सैनिक तैनात

यूक्रेन सीमा पर एक लाख सैनिक, मिसाइलें, टैंक और युद्धक वाहन तैनात करने के बाद पहली बार रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने चुप्‍पी तोड़ी है। राष्‍ट्रपति पुतिन ने कहा कि अमेरिका और नाटो देशों ने यूक्रेन के साथ चल रहे गतिरोध पर रूस की मुख्‍य सुरक्षा मांगों का निपटारा नहीं किया है। यूक्रेन संकट शुरू होने के कई सप्‍ताह बाद पहली बार पुतिन ने फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रां के साथ फोन पर बातचीत के दौरान अपनी अपनी मांग दोहराई।

आमने-सामने नाटो देश और रूस

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने नाटो देशों से कहा है कि शीत युद्ध के जमाने के इस संगठन का विस्‍तार करने से बचा जाए। रूस की सीमा के पास आक्रामक हथियार को तैनात नहीं किया जाए। रूस यह भी गारंटी चाहता है कि यूक्रेन को स्‍थाई रूप से नाटो का सदस्‍य बनने से रोक दिया जाए। अमेरिका और नाटो रूस की मुख्य मांगों पर किसी भी तरह की रियायत को दृढ़ता से खारिज कर चुके हैं।अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि रूस फरवरी में यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है। अमेरिका ने यूरोप में संभावित तैनाती के लिए 8,500 सैनिकों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button