main slideउत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने मायावती को दिया बड़ा झटका, इस बड़े नेता को किया पार्टी में शामिल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता दयाराम पाल को सपा में शामिल कर लिया है। बता दें कि दयाराम पाल बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके तीन पुत्र भी बसपा में शामिल हो गए हैं। वहीं बसपा में बलिया के बड़े नेता मिठाई लाल पाल भी सपा में शामिल हो गए हैं। अखिलेश यादव ने उनके साथ सैंकड़ों बसपा समर्थकों को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई है। इस मौके पर दयाराम पाल ने कहा कि बसपा अब बाबा साहेब और कांशीराम के मिशन से भटक गई है। इसलिए अब इस पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं है। इस दौरान अखिलेश ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा है।  

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। डॉ आंबेडकर, लोहिया जी और कांशीराम जी के सपने को पूरा करने के लिए सपा परिवर्तन का काम करेगी।

वहीं चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के मामले पर सपा मुखिया का कहना था कि कानून अपना काम करेगा, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट पीड़ित बेटी को न्याय दिलाएंगे ये हमें विश्वास है। 

शिवपाल यादव के पार्टी और परिवार में वापसी के संकेतों पर अखिलेश का कहना था कि हमारे परिवार में परिवारवाद नहीं बल्कि लोकतंत्र है। जो अपनी विचारधारा से चलना चाहे वो वैसे चले और जो आना चाहे हम उसे अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे आंख बंद करके। इसके साथ ही उन्होंने शिवपाल की पार्टी सदस्यता रद्द करने की याचिका को भी वापिस लेने की बात कही।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button