२०० करोड़ टीको का उत्पादन साल के अंत तक संभव !
नई दिल्ली:देश में एक बार फिर कोरोना की रिकवरी दर 90 फीसदी पार हो चुकी है। पिछले साल अक्तूबर से बीते मार्च तक रिकवरी दर सबसे ज्यादा थी लेकिन अचानक से सामने आई दूसरी लहर ने इसे 80 फीसदी तक ला दिया था। अब दूसरी लहर का पीक निकलने के बाद रिकवरी एक बार फिर बढ़ने लगी है और अब 100 में से 90 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद स्वस्थ हुए हैं।
बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 211,298 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या बढ़कर 2,73,69,093 हो गई है। जबकि पिछले एक दिन में 3,847 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,15,235 तक पहुंच चुकी है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में 21,57,857 सैंपल की जांच की गई। अभी तक कुल 33.69 करोड़ सैंपल की जांच हो चुकी है। शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना की संक्रमण दर 9 फीसदी पार कर चुकी है। जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.93 फीसदी हो गई है।
पिछले एक दिन में 2,83,135 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। इसके चलते संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2.46 करोड़ से अधिक हो चुकी है। अभी देश में 24,19,907 सक्रिय मामले हैं जिनका उपचार चल रहा है।
पिछले एक दिन में 75,684 सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी कोरोना की रिकवरी दर 90.01 फीसदी दर्ज की गई है। जबकि मृत्युदर 1.14 से बढ़कर 1.15 फीसदी तक पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में सबसे अधिक मौतें 10 राज्यों में हो रही हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में 992, कर्नाटक में 530, तमिलनाडु में 475, उत्तर प्रदेश में 193, पंजाब में 185, पश्चिम बंगाल में 153, केरल में 151, दिल्ली में 130, राजस्थान में 107 और हरियाणा में 106 लोगों की मौत हुई। अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले तीन दिन से कोरोना महामारी की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन 20 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है और उनमें 10 फीसदी से कम (9.79 फीसदी) सैंपल संक्रमित मिले हैं। हालांकि देश के 300 से भी अधिक जिलों में अभी भी संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक बनी हुई है।