main slideअपराधउत्तर प्रदेश

हाईवे पर शूटआउट

घायल सुदर्शन ने बताया कि बदमाशों ने पहले उनसे लूटपाट की कोशिश की, लेकिन जब कुछ नहीं मिलने पर उन्होंने गोलियां बरसा दीं। हाईवे पर दो दिन के भीतर फायरिंग की यह दूसरी घटना हुई है। मुजफ्फरनगर में दिल्ली-दून हाईवे बदमाशों के कब्जे में है। 48 घंटों के भीतर एक बार फिर बाइक सवार दो बदमाशों ने हाइवे पर जा रहे दो युवकों पर गोलियां बरसा दीं। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है। घटना गुरुवार देर रात की है, जहां एक होटल में काम करने वाले ओडिशा प्रांत के निवासी दो युवक नरेश और सुदर्शन अपना काम खत्म कर मंसूरपुर स्थित अपने कमरे पर लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव खानुपुर के निकट पहुंचे, वहां बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।  घायल सुदर्शन ने बताया कि दोनों युवकों ने उनसे लूटपाट की कोशिश की, लेकिन उनके पास कुछ नहीं मिलने पर उन्होंने दोनों पर गोलियां बरसा दीं। गोलियां लगने से नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुदर्शन घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मेरठ की ओर फरार हो गए।  सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। हाईवे पर दो दिन के भीतर फायरिंग की यह दूसरी घटना हुई है। इससे पहले छपार क्षेत्र में बाइक सवार अर्पित गोयल की चार गोलियां मारकर हत्या की गई थी, जिसमें पुलिस अभी तक खाली हाथ है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button