खेल

हरियाणा ने गुजरात, बेंगलुरु ने पुणे को हराया

नई दिल्ली. पवन सहरावत की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज. उसने रविवार को खेले गए मुकाबले में पुणेरी पलटन को 40-29 से मात दी. इस जीत के साथ बेंगलुरु टीम तालिका में टॉप पर पहुंच गई. वहीं, दिन के अन्य मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 2 अंकों के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की.

बेंगलुरु के शेराटन ग्रांड, व्हाइटफील्ड में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने अच्छी शुरुआत की और हाफ टाइम तक अपनी बढ़त को 22-10 तक पहुंचा दिया. हालांकि दूसरे हाफ में गुजरात जायंट्स ने वापसी की और एक वक्त बढ़त भी बना ली थी. हालांकि अंत में हरियाणा 38-36 से मैच जीतने में कामयाब रहा. पहले हाफ में गुजरात ने 10 अंक जुटाए जबकि हरियाणा ने 22 अंक हासिल किए. दूसरे हाफ में हरियाणा 16 ही अंक बना पाया तो वहीं गुजरात ने 26 अंक हासिल किए. मुकाबले में हरियाणा के लिए कप्तान विकास कंडोला ने 11 और मीतू ने 10 अंक जुटाए जबकि गुजरात के ऑलराउंडर राकेश ने 19 अंक हासिल किए.

दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने एक बार फिर दिखाया कि कबड्डी में वापसी कैसे की जाती है. पुणेरी पलटन के खिलाफ इस मुकाबले में हाफ टाइम के बाद बेंगलुरु 5 अंकों से पिछड़ रहा था. दूसरे हाफ में उसने कमाल का प्रदर्शन किया और कुल 27 अंक हासिल किए. वहीं, पुणे टीम इस दौरान 11 ही अंक बना सकी. बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने भी दमदार प्रदर्शन किया और 11 अंक जुटाए. उनके अलावा चंद्रन रंजीत ने 6 अंक हासिल किए. पुणे टीम के लिए रेडर मोहित गोयत और असलम ने 6-6 अंक बनाए.

अंकतालिका की बात करें तो बेंगलुरु बुल्स 6 मैचों में 4 जीत और 1 टाई के बाद 23 अंकों के साथ टॉप पर है. वहीं, 12 टीमों की तालिका में पुणेरी पलटन सबसे निचले स्थान पर है. उसने अभी तक 5 में से 1 ही मैच जीता है. 8वें नंबर पर मौजूद हरियाणा स्टीलर्स के 12 अंक हैं जिसने 5 मैचों में से 2 जीते और 3 में हार झेली. वहीं, गुजरात टीम 5 मैचों में से 1 जीत और 2 ड्रॉ के बाद 13 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button