हबीबगंज रेलवे स्टेशन आज से रानी कमलापति हुआ

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं. प्रधानमंत्री पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन कर रहे हैं. हबीबगंज के री-डेवलपमेंट पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रोजाना 40 हजार यात्रियों का आना-जाना होगा.
गोंड साम्राज्य की बहादुर और निडर रानी कमलापति के सम्मान में फिर से विकसित किए गए मध्य प्रदेश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है. पीपीपी के तहत पुनर्विकसित स्टेशन को आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ पर्यावरण-अनुकूल इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है. स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए आवागमन में आसानी को भी ध्यान में रखा गया है.
रानी कमलापति स्टेशन पर 3 ट्रेवलेटर, 8 लिफ्ट, 12 एस्केलेटर, 120 इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले , 170 हाई रिजोल्यूशन कैमरे, 300 एलईडी लगाए गए हैं. एक प्लेटफॉर्म पर एक समय पर 2 हजार यात्री ट्रेनों का इंतजार कर सकेंगे. 36 मीटर ऊंची बिल्डिंग में 2000 से अधिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है.
हबीबगंज यानी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पहले भी कई ऐसे स्टेशन हैं जिनका कायाकल्प किया जा चुका है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रेलवे स्टेशन प्रमुख है. वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर मॉडर्न एग्जिक्यूटिव लाउंज बनाया गया है.
.
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मौजूद इस लाउंज का डिजाइन पंचतत्व पृथ्वी, आकाश, अग्नि, वायु और जल के संतुलन के थीम पर तैयार किया गया है. इस लाउंज में आप वाई-फाई इंटरनेट सर्विस, टीवी, ट्रेन सूचना डेस्पिले, गर्म और ठंडा पानी, विभिन्न प्रकार का खाना, कपड़े बदलने तथा टॉयलेट आदि की सुविधा ले सकते हैं.
भारतीय रेलवे ने गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशनको फिर से विकसित करके इसे वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया है. इस स्टेशन में पैसेंजर्स को मॉडर्न सुविधाएं मिलेंगी.
बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सरकार ने देशे के 49 रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप करने की योजना बनाई है. इन स्टेशनों को फिर से विकसित करने के लिएरेल भूमि विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी दी गई है.तिरूर रेलवे स्टेशन केरल का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. यह केरल के मलप्पुरम जिले में एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. यह दक्षिणी रेलवे के शोरनूर-मंगलौर खंड में स्थित है. इस स्टेशन की खूबसूरती भी बस देखते बनती है.