उत्तर प्रदेशलखनऊ
सड़क किनारे सिलेंडर वितरण करने पर कसमंडी गैस एजेंसी को नोटिस
लखनऊ। सड़क किनारे गैस सिलेंडर वितरण करने पर कसमंडी गैस एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में उपभोक्ता के घर तक सिलेंडर पहुंचाने का 27 रुपए जुड़ा रहता है। डीएसओ सुनील कुमार सिंह अपनी टीम के साथ राशन वितरण का निरीक्षण कर रहे थे। डीएसओ ने बताया,कि दुबग्गा चैराहे के पास कसमंडी गैस एजेंसी के कर्मचारी एक छोटी गाड़ी के जरिए उपभोक्ताओं को सिलेंडर वितरित कर रहे थे। होम डिलीवरी न करके नियम विरुद्ध सड़क पर वितरण करते पाए जाने पर गैस एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है।