main slideमनोरंजन

स्टार बनने के बाद भी थी ये बुरी आदत,मां से पड़ती थी खूब डांट – ‘द फेम गेम’

माधुरी दीक्षित इन दिनों  ‘द फेम गेम’ के प्रमोशन में लगी है. हाल ही में उन्होंने अपनी सीरीज और अपनी अपब्रिंगिंग के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनकी परवरिश कुछ इस तरह हुई है कि उनका स्टारडम कभी भी उनके सिर पर नहीं चढ़ा.
‘द फेम गेम’ के साथ माधुरी दीक्षित ने ओटीटी पर अपनी नई पारी शुरू की है. ‘द फेम गेम’ लोगों के पसंद आ रही है. वेब सीरीज को अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं.

आखिर क्यों पड़ी दोनों की बीच दरार !!

'द फेम गेम'सीरीज में उन्होंने एक बॉलीवुड स्टार का रोल प्ले किया है, जो इंडस्ट्री के उस हिस्से से रूबरू होती है, जिसे बाहर की दुनिया नहीं देख पाती है. हाल ही में उन्होंने खुद को खुशकिस्मत माना कि उन्हें इस तरह की चीजों का सामना नहीं करना पड़ा. ‘द फेम गेम’ के साथ माधुरी दीक्षित ने ओटीटी पर अपनी नई पारी शुरू की है. ‘द फेम गेम’ लोगों के पसंद आ रही है. वेब सीरीज को अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं.

सीरीज में उन्होंने एक बॉलीवुड स्टार का रोल प्ले किया है, जो इंडस्ट्री के उस हिस्से से रूबरू होती है, जिसे बाहर की दुनिया नहीं देख पाती है. हाल ही में उन्होंने खुद को खुशकिस्मत माना कि उन्हें इस तरह की चीजों का सामना नहीं करना पड़ा. माधुरी दीक्षित इन दिनों ‘द फेम गेम’ के प्रमोशन में लगी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सीरीज और अपनी अपब्रिंगिंग के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनकी परवरिश कुछ इस तरह हुई है कि उनका स्टारडम कभी भी उनके सिर पर नहीं चढ़ा.

'द फेम गेम'माधुरी दीक्षित इन दिनों ‘द फेम गेम’ के प्रमोशन में लगी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सीरीज और अपनी अपब्रिंगिंग के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनकी परवरिश कुछ इस तरह हुई है कि उनका स्टारडम कभी भी उनके सिर पर नहीं चढ़ा.

माधुरी ने ईटाइम्स को बताया कि कैसे एक प्रसिद्ध और सफल एक्ट्रेस बनने के बाद भी उसकी मां स्नेहलता दीक्षित का व्यवहार उसके प्रति कभी नहीं बदला. माधुरी ने ईटाइम्स को बताया कि कैसे एक प्रसिद्ध और सफल एक्ट्रेस बनने के बाद भी उसकी मां स्नेहलता दीक्षित का व्यवहार उसके प्रति कभी नहीं बदला. माधुरी दीक्षित ने बताया कि मेरा मतलब है, जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी तब भी मेरी मां मुझे कमरा साफ नहीं रखने जैसी चीजों के लिए डांटा करती थीं। तो मेरी अपब्रिंगिंग इसी तरह हुई है. माधुरी दीक्षित ने बताया कि मेरा मतलब है, जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी तब भी मेरी मां मुझे कमरा साफ नहीं रखने जैसी चीजों के लिए डांटा करती थीं। तो मेरी अपब्रिंगिंग इसी तरह हुई है.

'द फेम गेम'‘द फेम गेम’ एक्ट्रेस ने कहा कि तो बस मैं ऐसी ही हूं. जब मैं घर जाती हूं तो सब कुछ पीछे स्टूडियो में ही छोड़ जाती हूं. मैं अपने बच्चों और अपने पति का ख्याल रखती हूं और मेरे लिए वहां एक पूरी तरह अलग जिंदगी है. मैंने कभी भी खुद को खोया नहीं है.’द फेम गेम’ एक्ट्रेस ने कहा कि तो बस मैं ऐसी ही हूं. जब मैं घर जाती हूं तो सब कुछ पीछे स्टूडियो में ही छोड़ जाती हूं. मैं अपने बच्चों और अपने पति का ख्याल रखती हूं और मेरे लिए वहां एक पूरी तरह अलग जिंदगी है. मैंने कभी भी खुद को खोया नहीं है.माधुरी ने कहा, ‘मैं अभिनय को अपने पेशे की तरह देखती हूं. जब मैं कैमरे के सामने आती हूं तो मैं एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस होती हूं.

माधुरी ने कहा, ‘मैं अभिनय को अपने पेशे की तरह देखती हूं. जब मैं कैमरे के सामने आती हूं तो मैं एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस होती हूं. उनका कहना है कि जब वह सेट से बाहर आती हैं, तो वह अपने किरदार से बाहर आ जाती हैं.माधुरी ने कहा कि मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं. मैंने एक स्क्रिप्ट पढ़ी और मैं पढ़ रही हूं और मैं फिर किरदार निभा रही हूं. मैं कैमरे के लिए एक किरदार बन जाती हूं. लेकिन जब मैं घर जाती हूं, तब मैं एक नॉर्मल इंसान की तरह हूं. क्योंकि मुझे इस तरह ही पाला गया है. माधुरी ने कहा कि मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं. मैंने एक स्क्रिप्ट पढ़ी और मैं पढ़ रही हूं और मैं फिर किरदार निभा रही हूं. मैं कैमरे के लिए एक किरदार बन जाती हूं. लेकिन जब मैं घर जाती हूं, तब मैं एक नॉर्मल इंसान की तरह हूं. क्योंकि मुझे इस तरह ही पाला गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button