प्रमुख ख़बरें

सोमनाथ पर फिर FIR, अमानतुल्ला हो सकते हैं अरेस्ट: आप के 2 MLA मुश्किल में

नई दिल्ली.आप विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ एम्स के सिक्युरिटी गार्ड्स के साथ बदसलूकी और मारपीट का केस दर्ज हुआ है। मामला एम्स की जमीन से जुड़ा है। आरोप है कि भारती ने भीड़ को सरकारी जमीन की दीवार तोड़ने के लिए उकसाया। उधर, यौन शोषण के आरोप में घिरे विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। इनके खिलाफ केस दर्ज कराने वाली साले की पत्नी ने पुलिस को सबूत के तौर पर एक पेन ड्राइव सौंपी है। भारती के खिलाफ FIR क्यों…
– एम्स के चीफ सिक्युरिटी अफसर ने शनिवार को भारती के खिलाफ लिखित शिकायत दी। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।
– आरोप है कि भारती के कुछ सपोर्टर दीवार तोड़कर एम्स में दाखिल हुए। जब गार्ड्स ने इन्हें रोका तो उनके साथ मारपीट की गई।
– बता दें कि कुछ महीनों पहले भारती के खिलाफ पत्नी लिपिका भी घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा चुकी हैं। इस मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है।
खान पर आरोप लगाने वाली महिला बोली- मेरे पास है रिकॉर्डिंग
– अमानतुल्ला खान पर आरोप लगाने वाली महिला का दावा है कि उसके पास विधायक की रिकॉर्डिंग मौजूद है।
– रविवार को महिला बयान दर्ज कराने के लिए साकेत कोर्ट पहुंची।
– दूसरी ओर, विक्टिम के भाई ने कहा- जल्द ही खान के खिलाफ सबूत पब्लिक किए जाएंगे।
सिसोदिया ने कहा- खान का इस्तीफा मंजूर नहीं
– इस बीच, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खान का बचाव किया है। कहा- ”खान का इस्तीफा मंज़ूर नहीं होगा। ये घरेलू मामला है।”
– ”दिल्ली पुलिस आप नेताओं के पीछे पड़ी है। उन्हें वक्फ बोर्ड की गड़बड़ी उजगार करने पर टारगेट किया गया।”
– बता दें कि अमानतुल्ला ने शनिवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। वे दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी थे।
केजरीवाल को लेटर लिखकर दिया था इस्तीफा
– केजरीवाल को लिखे लेटर में खान ने कहा, ”मुझे और परिवार को आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है। मैं जनता को सफाई देते-देते थक गया हूं सब्र का बांध टूट गया है।”
– ”वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद मैंने पुरानी सरकारों के कई घोटाले उजागर किए लेकिन कुछ लोगों को मेरी ईमानदारी और लोगों के लिए सेवाभाव पसंद नहीं आया।”
– हालांकि जब खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है तो कोई जवाब नहीं दिया।
खान ने कहा- महिलाओं से बात करने में डर लगता है
– dainikbhaskar.com ने जब खान से आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम तो करप्शन से लड़ने आए थे, लेकिन लगातार हमारे ऊपर महिलाओं के शोषण के आरोप लग रहे हैं। मुझे तो महिलाओं से बात करने और उनसे मिलने में भी डर लगने लगा है। अब तो कोई महिला अगर मिलने को बुलाती है तो भी मैं उसे लोगों के बीच में ही मिलता हूं।
– इस सवाल पर आगे क्या करेंगे, खान ने कहा कि अब ये पार्टी को देखना है कि वह क्या फैसला करती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button