अंतराष्ट्रीय
सोने का आईफोन रखते हैं दुनिया के ये चुनिंदा खिलाड़ी, कीमत कर देगी हैरान
नई दिल्ली, सोने का आईफोन सेलिब्रिटी में बड़ा क्रेज बन चुका और यह नया स्टाइल स्टेटमेंट भी है। हालांकि भारत में अभी किसी के भी पास यह आईफोन नहीं है। मगर दुनिया के कुछ ऐसे चुनिंदा खिलाड़ी हैं, जो सबसे महंगे फोन के मालिक हैं… दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी, नेमार, कायलियन म्बाप्पे, थियागो सिल्वा और यूएफसी स्टार कोनोर मैकग्रेगर शामिल हैं
लियोनल मेसी के पास आईडिजाइन का आईफोन XS है। इस फोन पर न सिर्फ उनका नाम और जर्सी नंबर है बल्कि तीनों बच्चों और पत्नी का नाम भी मौजूद है।
यूएफसी बॉक्सर कोनोर मैकग्रेगर सोने का आईफोन खरीदने वाले पहले स्पोर्ट्समैन थे।
बता दें कि इस महंगे फोन को आईडिजाइन गोल्ड कंपनी ने तैयार किया है। यह फोन 24 कैरट गोल्ड प्लेटेड है। इस फोन की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है। इस कंपनी को साल 2016 में बेन लायंस ने लिवरपूल में शुरू किया था।