सोनिया गांधी ने लगा रखी है करोड़ों की रकम
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज जन्मदिन है. सोनिया गांधी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी बेटी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें सोनिया अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खुशनुमा पलों को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सोनिया गांधी बचत करने के मामले में ही काफी सतर्क हैं. आइए जानते हैं उनके निवेश के बारे में.
13 कंपनियों में निवेश – एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी ने लोकसभा 2019 में जो हलफनाम दाखिल किया था उसके मुताबकि एक दो नहीं बल्कि करीब 13 कंपनियों में उन्होंने 2 करोड़ से ज्यादा रुपए का निवेश किया है. इनमें बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर्स शामिल हैं. जिन कंपनियों में सोनिया गांधी ने निवेश किया है उनमें एचडीएफसी से लेकर रिलायंस की कंपनियां भी शामिल हैं.
2 करोड़ से ज्यादा का है निवेश – सोनिया गांधी ने बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर्स के माध्यम से जिन कंपनियों में निवेश कर रखा है उनमें सरकारी से लेकर निजी कंपनियां शामिल हैं. 2019 की लोकसभा चुनाव में जो उन्होंने हलफनामा दाखिल किया था उसके मुताबिक सोनिया गांधी ने मारुति, एचडीएफसी हाइब्रिड फंड, कोटक हाइब्रिड फंड, मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप फंड, एचडीएफसी बॉन्ड समेत करीब 13 कंपनियों में बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर्स के माध्यम से 2 करोड़ से ज्यादा की रकम लगा रखी है.
इन बैकों में जमा है पैसा – वहीं कैश की बात करें तो एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी ने लोकसभा 2019 में जो हलफनाम दाखिल किया था उसके मुताबकि उनके पास केवल 60 हजार का कैश मौजूद है. बैंकों की बात करें तो बैंक में जमा रकम कुल 16 लाख रुपए से ज्यादा है. जिनमें यूको बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं.