मनोरंजन
सेंसर बोर्ड का Twitter पर उड़ा मजाक, शाहिद-आलिया की मूवी के नाम से हटेगा पंजाब?
नई दिल्ली.सेंसर बोर्ड ने शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से पंजाब शब्द हटाने को कहा है। अगले साल इस राज्य में होने वाले इलेक्शन के चलते बोर्ड ने इस शब्द को सेंसर करने का फैसला किया है। इसे लेकर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी के खिलाफ लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है। Udta Punjab ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स पूछ रहे हैं कि अगर फिल्म के नाम से पंजाब हटा तो फिर ‘उड़ता’ क्या होगा? फिल्म को लेकर राजनीति क्यों…
– पंजाब में अगले साल असेंबली इलेक्शन होना हैं। पंजाब में बीजेपी-अकाली दल की सरकार है।
– कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर सीएम प्रकाश सिंह बादल पर राज्य में बढ़ रहे ड्रग कारोबार को लेकर निशाना साधते रहे हैं।
– ऐसे में सेंसर बोर्ड को डर है कि ‘उड़ता पंजाब’ मूवी के जरिए राजनीतिक पार्टियां इलेक्शन कैम्पेन में फायदा उठा सकती हैं।
– बोर्ड चीफ बीजेपी के करीबी बताए जाते हैं और मोदी सरकार की कामयाबी वाली शॉर्ट फिल्म बनाकर विवादों में आ चुके हैं।
रामू ने क्या सुझाया नाम
– 17 जून को रिलीज हो रही डायरेक्टर अभिषेक चौबे की फिल्म में पंजाब में चल रहे ड्रग रैकेट को दिखाया गया है।
– शाहिद कपूर ने इसे पंजाब में टैक्स फ्री करने की मांग की है। उनके साथ आलिया भट्ट और करीना कपूर भी लीड रोल में हैं।
– रामगोपाल वर्मा ने कहा, ”शाहिद की अपकमिंग फिल्म उड़ता पंजाब का नाम उड़ता इंडिया या उड़ता वर्ल्ड रखना चाहिए।”
– महेश भट्ट ने कहा, ”ये आजादी चाहने वाले सभी लोगों के लिए एक ड्यूटी है कि उड़ता पंजाब के लिए लड़े और उसका सपोर्ट करें।”
– अनुराग कश्यप ने कहा, उड़ता पंजाब में सेंसर बोर्ड का हर एक कट फिल्म के मर्डर जैसा है।
– अनुराग कश्यप ने कहा, उड़ता पंजाब में सेंसर बोर्ड का हर एक कट फिल्म के मर्डर जैसा है।
ट्विटर पर लोगों ने किए ये कमेंट्स
@rameshsrivats- सेंसर बोर्ड ने उड़ता पंजाब से पंजाब हटाने को कहा है। थैंक गॉड इनके समय बॉम्बे टू गोवा नहीं आई।
@ShekharGupta- पंजाब में कैसी मुसीबत है? कोर्ट संता-बंता जोक्स पर सुनवाई कर रहा है। सेंसर ने #UdtaPunjab से इज्जत बचाई है। सेंस ऑफ ह्यूमर, ऑनर, सम्मान सब खो चुके हैं।
@Zakka_Jacob- #UdtaPunjab को अब उड़ता तोता कहना चाहिए। तोता सिर्फ अपने मास्टर की बात सुनता है। हमारा सेंसर बोर्ड भी तोता हो गया है।
@GabbbarSingh- अब #UdtaPunjab को डायरेक्टर स्नैपटैच पर रिलीज करेंगे।
@GappistanRadio- #UdtaPunjab से पंजाब हटाने पर से कोई नहीं जान पाएगा कि फिल्म किस स्टेट पर बनी है। जिनीयस!