सूर्य बिहार पुलिस चौकी का एसपी सिटी ने किया उद्घाटन
![](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-10-at-5.22.18-PM.jpeg)
गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली पुलिस चौकी का नगर पुलिस अधीक्षक ने किया उदघाटन । इस पुलिस चौकी का उद्घाटन थाना तिवारीपुर के प्रभारी अमित कुमार दुबे की देख भाल में सम्पन्न हुआ ।इस मौके पर थाने के सभी एस आई शमशीर अहमद सिद्दीकी, पुष्पेन्द्र कुमार , शत्रु जीत सिंह, विकास कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज सूर्य विहार सहित सहित तमाम तिवारीपुर थाने के एसआई व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।सूर्य विहार चौकी क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक व्यापार मंडल के व्यापारी गण आसपास के दुकानदार के सहयोग से इस पुलिस चौकी को बृहद रूप में इसका विस्तार किया गया ,और एसपी सिटी गोरखपुर के कर कमलों द्वारा इसका उद्घाटन किया गया ।एसपी सिटी ने पत्रकारों को बताया कि सभी दुकानदार अपने अपने दुकान के सामने सीसी कैमरा लगा ले ताकि चोर उच्चको पर नजर रखी जा सके। चौकी का निरीक्षण करते हुए एसपी सिटी ने कहा कि आने वाले समय में इस चौकी का और विस्तार किया जाएगा। चौकी के सभी कमरों व बैंरिक का एसपी सिटी सीओ कोतवाली बी पी सिंह ने निरीक्षण किया