मनोरंजन

सुशांत के वकील का खुलासा- मुंबई पुलिस परिवार पर बड़े प्रॉडक्शन हाउस का नाम देने का बना रही थी दवाब

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। यह एफआईआर पटना में दर्ज हुई है। ।छप् के मुताबिक उनके वकील ने बताया है कि अब एफआईआर दर्ज हुई है क्योंकि मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी बल्कि उन पर बड़े प्रॉडक्शन हाउसेज का नाम लेने का दवाब बनाया जा रहा था। सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि केस दर्ज होने में 44 दिन का वक्त इसलिए लगा क्योंकि मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी। पटना पुलिस भी झिझक रही थी। लेकिन सीएम नीतिश कुमार और मिनिस्टर संजय झा के समझाने के बाद थ्प्त् दर्ज हो सकी। सुशांत के पिता के वकील का कहना है कि वे चाहते हैं कि मामले की जांच पटना पुलिस करे। परिवार ने अब तक सीबीआई जांच की मांग नहीं की है। सुशांत के पिता के वकील ने बिहार के मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद किया। वहीं पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया, एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। शुरुआती जांच चल रही है। इस वक्त यह कहनी सही नहीं होगा कि किस पर सवाल उठाया जाएगा। जिनके भी नाम सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिए थे सबके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button