उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें
सुलतानपुर में दो और मिले कोरोना पाजिटिव
सुलतानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि दिनांक 07 जुलाई 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालियोबॉटनी लैब लखनऊ को भेजे गए सैम्पलों के परिणाम आज दिनांक 09.07.2020 को प्राप्त हुआ है, जिसमें 311 सैम्पलों के परिणाम निगेटिव पाये गये है, किन्तु 02 व्यक्तियों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जो मुरारीदास गली सुलतानपुर की निवासिनी 33 वर्षीय गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। ओमनगर सुलतानपुर के एक 32 वर्षीय व्यक्ति जो यूको बैंक , सुपर मार्केट में असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। कोविड़ केयर सेन्टर के0एन0आई0टी0 सुलतानपुर से 04 व्यक्तियों को पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहे।