सुजीत पांडेय लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पद से हटाये गये
लखनऊ। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटा दिया गया है। उनकी जगह एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। ठाकुर बसपा की सरकार में कई अहम पदों रहे हैं उस दौरान ये काफी विवादित थे। सपा कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जूतों से रौंदने का घिनौना कृत्य किया था। ठाकुर 1994 बैच के आईपीएस हैं और लंबे समय तक लखनऊ के एसएसपी रहे थे। हटाये गये सुजीत पांडेय को अब सीतापुर स्थित एटीसी का नया एडीजी बनाकर साइडलाइन पोस्टिंग पर भेज दिया गया है।
सीबीआई में प्रतिनियुक्ति से लौटे 1997 बैच के आईपीएस जीके गोस्वामी को महत्वपूर्ण नियुक्ति दी गयी है, उनको एटीएस का नया आईजी बनाया गया है।
प्रतीक्षारत 1995 बैच के आईपीएस राजकुमार को भी काफी अहम तैनाती मिली है, उन्हें पुलिस मुख्यालय में एडीजी कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है।