अंतराष्ट्रीय

सीरिया में सैन्य ठिकाने पर हमला, कोई हताहत नहीं

वाशिंगटन । दक्षिण सीरिया में बुधवार को एक सैन्य ठिकाने पर हमला हुआ। स्थानीय बलों को प्रशिक्षण दे रहे अमेरिकी सैनिक यहां ठहरे हैं। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में उनका कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ है। इस दौरान कम से कम एक बार ड्रोन हमला हुआ और संभवत: गोलीबारी भी की गई। हमले के पीछे किसका हाथ था, यह अभी स्पष्ट नहीं है। अमेरिका और गठबंधन बलों के सैनिक स्थानीय सीरियाई विपक्षी बलों को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से मुकाबला करने की खातिर प्रशिक्षण देने के लिए अल-तांफ सैन्य अड्डे पर ठहरे हैं। अधिकारी ने बताया कि इस हमले में स्थानीय बलों के किसी जवान के घायल होने या मारे जाने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button