सीएम योगी बोले: बुलडोजर चलना चाहिए न?
सोनभद्र। सीएम योगी बोले: बुलडोजर चलना चाहिए न? सातवें चरण में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सोनभद्र के दुद्धी स्थित टाउन क्लब मैदान से सपा-बसपा पर तीखा हमला बोला। कोरोना काल में मुफ्त राशन, मुफ्त वैक्सीन की याद दिलाते हुए कहा कि सपा-बसपा की सरकार होती तो यह वैक्सीन बाजारों में ब्लैक हो जाती। गरीबों, आदिवासियों का राशन यह लोग खुद खा जाते थे। मायावती के हाथी का तो पेट इतना बड़ा था कि उसके लिए पूरे प्रदेश का राशन ही कम पड़ जाता था। उन्होंने दुद्धी के समग्र विकास के लिए भाजपा को जीताने की अपील की।
यूपी के अंतिम विधानसभा क्षेत्र में गरजे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दुद्धी विधानसभा सीट है। यूपी में विधानसभा सीटों की क्रम संख्या के लिहाज से ये अंतिम सीट है। आज यहीं सीएम योगी ने रैली कर विपक्ष पर हमला बोला। करीब 14 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। सीएम योगी ने कहा कि हम एक तरफ विकास कार्य करा रहे हैं तो दूसरी गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करने वालों पर बुलडोजर भी चलवा रहे हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि बुलडोजर चलना चाहिए न… जवाब सुनकर कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दमदार सरकार चाहिए। दमदार सरकार के लिए कमल के निशान पर वोट दीजिए। हम विस्थापितों की समस्या का समाधान करेंगे।
DG डीजी नागरिक सुरक्षा से ही 50 हजार की ठगी अब….
आदिवासियों को सम्मान भी दिलाएंगे। सीएम योगी ने दुद्धी में आयोजित जनसभा में यह एलान किया कि आने-वाले दिनों में उज्ज्वला के हर लाभार्थी को होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जाएगा। साठ वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था होगी। बेटी की पढ़ाई के लिए कन्या सुमंगला योजना में 15 जगह 25 हजार की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री शादी विवाह योजना में राशि 51 से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा।
कहा: गरीबों का राशन खुद खा जाते थे सपा-बसपा के लोग
कालेज में पढ़ाई के लिए स्कूटी दी जाएगी। हर परिवार के एक नौजवान को नौकरी और रोजगार देने का भी वादा किया। सीएम ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र पेयजल के संकट से जूझता था। अप्रैल-मई में पानी का संकट होता था। भाजपा सरकार ने हर घर नल योजना के माध्यम से हर घर तक शुद्ध पानी की व्यवस्था कराई। अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए सोनभद्र को मेडिकल कालेज दिया। एससी-एसटी, घुमंतू, अति पिछड़े जाति के हर परिवार को मकान दिया जाएगा।