राष्ट्रीय

सीईएन आरआरसी-01/2019-लेवल-1 की भर्ती

भारतीय रेल के सभी ज़ोनल रेलों/उत्‍पादन कारखानों की 1,03,769 लेवल-1 रिक्तियों के लिए दिनांक 23.02.2019 को केंद्रीय रोज़गार सूचना सीईएन आरआरसी-01/2019 के द्वारा अधिसूचना जारी की गयी थी
इसमें 1,15,67,284 आवेदन प्राप्‍त हुए थे ।
ऑनलाइन आवेदनों की ओपनिंग तिथि 12 मार्च, 2019 से 12 अप्रैल,2019 थी
ऑनलाइन और अन्‍य भुगतान-26.04.2019 तक मान्‍य था
5.48,829 आवेदन निरस्‍त हुए
अगस्‍त, 2019 तक प्रतिवेदन भेज सकते थे । इसमें 1,61,435 प्रतिवेदन प्राप्‍त हुए ।
44,422 उपयुक्‍त पाए गए
बहुत से ऐसे प्रतिवेदन प्राप्‍त हो रहे थे जिनमें अभ्‍यर्थियों ने सही फोटो और हस्‍ताक्षर अपलोड करने के लिए एक और अवसर देने का अनुरोध किया था ।
इसके लिए उन्‍होंने विभिन्‍न केंद्रीय प्रशासनि‍क अधिकरणों और न्‍यायालयों में याचिकाएं भी दायर कीं ।
अगस्‍त में न्‍यायालय के निर्णय के बाद रेलवे ने त्रुटिपूर्ण हस्‍ताक्षर और फोटो को ठीक करने के लिए एक और अवसर देने का निर्णय लिया ।
गलत फोटो और/अथवा गलत हस्‍ताक्षर के कारण निरस्‍त किए गए बहुत से आवेदकों को एक और अवसर दिया जा रहा है ।
दिनांक 26.11.2021 को रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया कि ऐसे अभ्‍यर्थियों को एक अवसर और दिया जायेगा ।
इसके लिए आरआरबी की सभी आधिकारिक वेबसाइटों पर दिनांक 15.12.2021 से पहले यह लिंक उपलब्‍ध कराया जायेगा ।
————–

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button