main slideअपराधउत्तराखंड

सिडकुल पुलिस ने बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश…

हरिद्वार। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई पांच बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मास्टर चाबी से लॉक खोलकर बाइक चोरी करते थे।हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने सिडकुल थाने में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सीता विहार कॉलोनी में संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखाई दी है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना तत्काल कार्यवाही करते हुए दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को सिडकुल थाने लगा सख्ती से पूछताछ में अपना नाम गौरब पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम खेड़ी जिला मुज्जफरनगर, आकाश पुत्र प्रीतम (20) निवासी ग्राम अमोली थाना देवबंद जिला सहारनपुर, गौतम पुत्र सुभाष (22) निवासी चांदपुर फेरु जिला बिजनोर ,आकाश उर्फ बल्लू (21) पुत्र धर्मसिंह निवासी चांदपुर फेरु जिला बिजनोर हाल पता रावली महदूद बताया।हरिद्वार एसएसपी द्वारा सिडकुल थाने में हुई प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कुछ समय पहले सिडकुल क्षेत्र में काम की तलाश में आये थे,किंतु काम न मिलने के कारण आपने खर्चे ओर शौक पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम देने लगे। उन्होंने बताया मोटरसाइकिल चोरी करने में उनका एक साथी विकास पुत्र विजय सिंह निवासी झबरपुर ,मुजफ्फरनगर हाल पता मुल्कीनगर रावली महदूद में रहता था।आरोपी ने बताया जिसके बारे में अभी कोई जानकारी नही मिली है।एसएसपी ने फरार आरोपी विकास के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि विकास रानीपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के संबंध में जेल भेज दिया था।अभियुक्तगणों निशानदेही पर सिडकुल हाईवे स्थिर ओएसएल की कच्ची पार्किंग के पास झड़ियों से तीन मोटरसाइकिल बरामद कराई गई और एक अन्य मोटरसाइकिल विकास के पास होना बताया गया।जिसके सम्बन्ध में आरोपी विकास को पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय सीओ सदर विजेंद्र दत्त डोभाल मौजूद रहें।

हरिद्वार सिडकुल पुलिस जिनके द्वारा उपलब्धि हासिल की गई।
लखपत सिंह बुटोला थानाध्यक्ष सिडकुल,
सन्दीप चौहान व राजेश कुमार उप निरीक्षक,सुभाष रावत हेड का0,अनिल कंडारी,प्रदीप कुमार,प्रेम सिंह,सतीश व मनोज डोभाल कांस्टेबल रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button